रामलला तीर्थ दर्शन योजना के तहत रायपुर से अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन रवाना, अनुज शर्मा बोले—यह सिर्फ यात्रा नहीं, सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करने वाली ऐतिहासिक पहल

रायपुर, 26 नवंबर 2025/बुधवार।
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी ‘रामलला तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत आज रायपुर रेलवे स्टेशन से रायपुर संभाग के श्रद्धालुओं का पहला जत्था विशेष ट्रेन द्वारा अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। प्रदेशवासियों की आस्था को स्वरूप देने वाली इस यात्रा के शुभारंभ अवसर पर धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने स्टेशन पहुंचकर यात्रियों को शुभकामनाएं दीं और उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की।

विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि विष्णुदेव साय सरकार द्वारा शुरू की गई यह निःशुल्क दिव्य यात्रा निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को ‘भांचा राम’ के दर्शन कराने का यह संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस गारंटी को पूरा करता है, जिसमें उन्होंने देश के हर नागरिक को प्रभु श्रीराम के दर्शन का अवसर उपलब्ध कराने की बात कही थी। इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन का सौभाग्य भी प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि “रामलला तीर्थ दर्शन योजना केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।” सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश का हर नागरिक, विशेषकर बुजुर्ग और वंचित वर्ग, अपने जीवन में एक बार प्रभु श्रीराम के जन्मस्थान अयोध्या के दर्शन कर सके।

यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में मंत्री टंकराम वर्मा, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, संचालक संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा रेलवे व IRCTC के प्रतिनिधि मौजूद रहे।



