छत्तीसगढ़
Trending
दिल्ली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की चिराग पासवान से मुलाकात, खाद्य सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री चिराग पासवान से उनके कार्यालय में सौजन्य भेंट की। मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में जनहित से जुड़े विषयों, खाद्य सुरक्षा तथा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत और सकारात्मक चर्चा हुई।
बैठक में राज्य के खाद्य वितरण तंत्र को और मजबूत बनाने, उपभोक्ता हितों की सुरक्षा तथा केंद्र और राज्य के बीच समन्वय को बेहतर करने पर विशेष जोर दिया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत और नई दिल्ली में पदस्थ छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर रितु सैन भी उपस्थित रहे।



