भारत को मिला नया CJI: जस्टिस सूर्यकांत ने ली शपथ, अपने सफर के हर साथी को किया सम्मान—राष्ट्रपति भवन में पहुंचे गांव के बुजुर्ग, पुराने दोस्त और प्रोफेसर

नई दिल्ली, 24 नवंबर 2025।भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में जस्टिस सूर्यकांत ने आज राष्ट्रपति भवन में शपथ ली। हरियाणा के हिसार में जन्मे जस्टिस सूर्यकांत का न्यायिक दुनिया में शीर्ष पद तक का सफर प्रेरणादायक माना जाता है। खास बात यह रही कि इस ऐतिहासिक पल में उन्होंने अपने जीवन और करियर में अहम भूमिका निभाने वाले हर व्यक्ति को साथ शामिल किया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिलाई शपथ
सोमवार सुबह करीब 10 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जस्टिस सूर्यकांत को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में लगभग 1000 लोग शामिल हुए, लेकिन राष्ट्रपति भवन के भीतर बैठकर कार्यक्रम देखने का अवसर सिर्फ उन 235 मेहमानों को मिला जिन्हें खुद जस्टिस सूर्यकांत ने चुना था। सुप्रीम कोर्ट ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।
अपने हाथों से बनाई 235 मेहमानों की सूची
जस्टिस सूर्यकांत ने जिन लोगों ने उनके जीवन की यात्रा में योगदान दिया, उन सभी को इस ऐतिहासिक अवसर में शामिल होने का निमंत्रण दिया। उन्होंने स्वयं 235 लोगों की सूची तैयार की, जिसमें—
- हिसार से आया पूरा परिवार
- उनके गांव के हर समुदाय के वरिष्ठ नागरिक
- हिसार के गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की टीचर उषा दहिया
- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के प्रोफेसर रणबीर सिंह और KPS मेहलवाल
- स्कूल और कॉलेज के पुराने दोस्त
- पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील, जिन्होंने उनके करियर में मार्गदर्शन किया
भावुक कर देने वाला सम्मान
शपथ ग्रहण समारोह में ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों से लेकर शिक्षकों और पुराने साथियों के शामिल होने ने इस पल को बेहद भावुक और यादगार बना दिया। जस्टिस सूर्यकांत ने इस अवसर पर यह संदेश दिया कि सफलता सिर्फ व्यक्तिगत नहीं होती, बल्कि समाज और रिश्तों की साझी देन होती है।
जानें—कौन हैं नए CJI जस्टिस सूर्यकांत
- मूल रूप से हरियाणा के हिसार के निवासी
- बेहतरीन शैक्षणिक पृष्ठभूमि
- पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में शानदार न्यायिक कार्यकाल
- संवैधानिक मामलों में विशेषज्ञता
भारत के 53वें CJI के रूप में जस्टिस सूर्यकांत से देश की न्यायव्यवस्था में कई अहम सुधारों की उम्मीद की जा रही है।



