बिलासपुर में युवक की आत्महत्या मामला: गर्लफ्रेंड पर ब्लैकमेलिंग और मानसिक प्रताड़ना का केस दर्ज, सुसाइड नोट में लिखी दिल दहला देने वाली बातें

बिलासपुर, छत्तीसगढ़।
27 सितंबर की रात ट्रेन से कटकर जान देने वाले गौरव सवन्नी (29) की मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने युवक की गर्लफ्रेंड प्रियंका सिंह के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना और ब्लैकमेलिंग के आरोपों में धारा 108 के तहत FIR दर्ज की है। जांच में सामने आया है कि युवती गौरव को झूठे रेप केस में फंसाकर उसे लगातार ब्लैकमेल कर रही थी।
💔 “जिस लड़की से प्यार किया, उसी ने रेप केस में फंसा दिया”
गौरव ने आत्महत्या से पहले छोड़े गए सुसाइड नोट में अपनी पीड़ा लिखी थी। उसने साफ लिखा—
“जिस लड़की से मैंने प्यार किया, उसी ने मुझे रेप केस में फंसा दिया।”
जमानत पर बाहर आने के बाद वह गंभीर मानसिक तनाव से गुजर रहा था।
🔍 क्या है पूरा मामला?
👉 मेट्रिमोनियल साइट पर हुई थी पहचान
बिलासपुर के अग्रसेन चौक स्थित साकेत अपार्टमेंट में रहने वाले गौरव की पहचान दिल्ली-NCR की प्रियंका सिंह से एक मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी। बातचीत बढ़ी और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। गौरव उससे मिलने नोएडा भी गया था।
👉 युवती ने लगाया रेप का आरोप, गौरव को जेल भेजा गया
कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में तनाव बढ़ा। उसी दौरान युवती ने गौरव के खिलाफ रेप केस दर्ज करा दिया, जिसके बाद नोएडा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बाद में गौरव जमानत पर बाहर आ गया, लेकिन मानसिक रूप से टूट चुका था।
🚨 27 सितंबर की रात गायब हुआ, रेलवे ट्रैक पर मिली लाश
27 सितंबर की शाम गौरव घर से निकला, लेकिन देर रात तक नहीं लौटा।
घरवालों को उसका सुसाइड नोट मिला तो वे घबरा गए। रात करीब 12 बजे अल्का एवेन्यू के पास रेलवे ट्रैक पर उसकी कटी हुई लाश मिली।
📲 जांच में खुलासा: ब्लैकमेलिंग, धमकियाँ और मानसिक प्रताड़ना
पुलिस द्वारा मोबाइल चैट, डिजिटल सबूत और परिवार के बयान की जांच में सामने आया कि—
- प्रियंका सिंह उसे लगातार ब्लैकमेल कर रही थी
- झूठे केस में फँसाने और समाज में छवि खराब करने की धमकियाँ देती थी
- इसके चलते युवक गंभीर मानसिक तनाव में था
👮 गर्लफ्रेंड के खिलाफ केस दर्ज
थाना प्रभारी एसआर साहू ने बताया कि सुसाइड नोट और परिजनों के बयान के आधार पर प्रियंका सिंह के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे डिजिटल साक्ष्यों की विस्तृत जांच कर रही है।



