छत्तीसगढ़
Trending

CM विष्णुदेव साय ने यूनिटी मार्च के लिए 68 युवाओं को किया रवाना, सरदार पटेल की कर्मभूमि से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक पदयात्रा

रायपुर, 23 नवंबर 2025।छत्तीसगढ़ से यूनिटी मार्च में शामिल होने जा रहे 68 युवाओं के दल को आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये युवा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित करमसद से केवड़िया तक की राष्ट्रीय पदयात्रा में हिस्सा लेंगे।

मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों और ब्रिटिश शासन के अधीन क्षेत्रों को एकजुट कर अखंड भारत की नींव रखी। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प ने भारत को एक सूत्र में बांधने का ऐतिहासिक कार्य किया।

साय ने बताया कि हाल ही में वे गुजरात के केवड़िया में आयोजित भारत पर्व में शामिल हुए थे, जहाँ उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन किए और भारत की सांस्कृतिक एकता का भव्य स्वरूप देखा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और व्यंजनों का भी शानदार प्रदर्शन किया गया था।

उन्होंने कहा कि 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक आयोजित होने वाले यूनिटी मार्च में छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ कई जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे, जो पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सरदार पटेल के भारत के भू-राजनीतिक और सांस्कृतिक एकीकरण में अतुलनीय योगदान को याद करते हुए युवाओं को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह यात्रा युवाओं में राष्ट्रीय एकता की भावना को और मजबूत करेगी।

जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने भी युवाओं को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय, जी. वेंकट राव, श्याम नारंग, राहुल टिकरिया, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव यशवंत कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और युवा उपस्थित थे।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button