भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, छत्तीसगढ़ में खेल विकास पर हुई खास चर्चा

रायपुर, 23 नवंबर 2025।
भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज़ और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रिंकू सिंह ने आज रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने रिंकू सिंह का स्वागत शाल और नंदी के प्रतीक चिन्ह से सम्मानित कर किया। इस मौके पर विधायक सुशांत शुक्ला भी उपस्थित रहे।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने रिंकू सिंह को उनके बेहतरीन खेल प्रदर्शन और भारतीय टीम में महत्वपूर्ण योगदान के लिए बधाई दी। बातचीत में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपराएँ और राज्य में खेल सुविधाओं के विस्तार पर सार्थक चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने रिंकू सिंह को बस्तर ओलंपिक की अवधारणा से अवगत कराया और बताया कि इस आयोजन के माध्यम से प्रदेश के ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों से उभर रही प्रतिभाएँ राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए निरंतर काम कर रही है।
रिंकू सिंह ने भी छत्तीसगढ़ के खेल प्रयासों की सराहना की और राज्य के युवाओं को आगे बढ़ते देखने की इच्छा जताई।
यह मुलाकात छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास और नई संभावनाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।



