सुकमा में खेलते-खेलते 14 साल के फैजल की मौत : वॉर्मअप के दौरान गिरे, डॉक्टर बोले– दिल की ‘खतरनाक’ बीमारी का शक

सुकमा, 23 नवंबर 2025/ सुकमा ज़िले के छिंदगढ़ मैदान में वॉर्मअप के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। 14 वर्षीय खिलाड़ी मोहम्मद फैजल अचानक मैदान में गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें अचेत अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद फैजल को मृत घोषित कर दिया।
मोहम्मद फैजल नौवीं कक्षा के छात्र थे और खेल—विशेषकर फुटबॉल और दौड़—में उनकी गहरी रुचि और शानदार प्रतिभा थी। हाल ही में आयोजित बस्तर ओलंपिक में उन्होंने मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया था। उनकी अचानक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
डॉक्टरों की प्राथमिक आशंका हार्ट अटैक की ओर इशारा करती है।
क्या बोले हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. स्मित श्रीवास्तव?
प्रदेश के प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. स्मित श्रीवास्तव ने ‘द हिट’ के दिए तथ्यों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मामला हाइपरट्रोफिक ओब्सट्रक्टिव कार्डियोपैथी का लक्षण हो सकता है।
- “यह बीमारी हर पाँच सौ में एक व्यक्ति में पाई जाती है और 35 वर्ष से कम आयु के मरीजों में इसकी संख्या अधिक होती है।”
- उन्होंने बताया कि जन्मजात हृदय रोग या फिर चैनलोपेथी (हार्ट रिद्म की गंभीर गड़बड़ी) भी ऐसे कार्डियक घटनाओं का कारण बन सकती है।
- डॉ. स्मित ने परिवार को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा—
“बेहतर होगा कि परिवार की जांच कराई जाए। यदि किसी और में ऐसे लक्षण हों, तो समय रहते पहचानकर उपचार किया जा सके।”
मोहम्मद फैजल के निधन से खेल जगत और सुकमा क्षेत्र में गहरा शोक है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी कम उम्र में प्रतिभा खोना पूरे अंचल के लिए बड़ा नुकसान है।



