छत्तीसगढ़
Trending

रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी साइबर ठगी के शिकार: IB अधिकारी बनकर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट, पहलगाम हमले से जोड़ा नाम और दिल्ली तलब की धमकी; पुलिस में शिकायत, जांच जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी साइबर ठगी का शिकार हो गए। 19 नवंबर की शाम उनके फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आया, जिसमें ठगों ने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का अधिकारी बताते हुए उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया और करीब पाँच मिनट तक धमकाते रहे।

कॉलर ने विधायक का नाम पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ते हुए कहा कि उनका फोन नंबर कश्मीर की आतंकी घटना में उपयोग हुआ है, इसलिए उन्हें दिल्ली तलब किया जा रहा है।

विधायक बोले— ठगों ने ऐसा दबाव बनाया कि मानसिक रूप से सोचने को मजबूर हो गया

मामले पर विधायक सुनील सोनी ने बताया कि कॉलर की भाषा और रवैया इतना आक्रामक था कि वह क्षणभर के लिए मानसिक रूप से विचलित हो गए।

  • कॉलर लगातार दबाव बनाकर धमकाता रहा कि दिल्ली तुरंत पेश होना पड़ेगा।
  • जब विधायक ने खुद को रायपुर दक्षिण से विधायक बताया, तब ठग ने कहा— “हमारा आदमी आपको कॉल करेगा और आपको अरेस्ट करेगा।”

एसएसपी और साइबर थाने में शिकायत

घटना के बाद विधायक ने तुरंत रायपुर SSP को इसकी जानकारी दी। उन्होंने साइबर थाना पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। पुलिस अब कॉल के सोर्स और ठगों की पहचान में जुट गई है।

विधायक की अपील— ऐसी कॉल आए तो घबराएँ नहीं, तुरंत थाने में करें शिकायत

सुनील सोनी ने जनता से अपील की—

  • ऐसी किसी भी धमकी भरी कॉल पर डरें नहीं।
  • तुरंत पुलिस या साइबर थाने में सूचना दें।
  • ठग बातचीत के जरिए भ्रम पैदा करते हैं, लेकिन सतर्क रहकर ही बचाव संभव है।

उन्होंने कहा कि डिजिटल ठगी अब देशभर में बड़ा आपराधिक नेटवर्क बन गई है और इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई बेहद जरूरी है, ताकि जनता का भरोसा बना रहे और साइबर फ्रॉड पर अंकुश लगाया जा सके।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button