छत्तीसगढ़
Trending

PM किसान सम्मान निधि: 2,000 रुपये की 21वीं किस्त आज किसानों के खाते में, मिनटों में ऐसे चेक करें पैसा आया या नहीं

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। करोड़ों किसान आज लंबे इंतजार के बाद बड़ी राहत महसूस करेंगे। सरकार ने घोषणा की है कि पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त आज यानी 19 नवंबर को सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी। हर किसान को 2,000 रुपये की राशि मिलेगी। इस खबर की पुष्टि पीएम किसान सम्मान निधि के ऑफिशियल X हैंडल पर भी की जा चुकी है।

सरकार ने किसानों को सलाह दी है कि वे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को पोर्टल पर अपडेट कर लें। यदि मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो किस्त या वेरिफिकेशन से जुड़ी अहम सूचनाएं आपको नहीं मिलेंगी।

घर बैठे ऐसे चेक करें पैसा आया या नहीं
कई किसान अभी भी बैंक जाकर या दूसरों से पूछकर पता कर रहे हैं कि पैसा आया या नहीं। लेकिन अब यह काम आप घर बैठे मोबाइल से मिनटों में कर सकते हैं। इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:

  1. अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउजर खोलें और ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर ‘Know Your Status’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. नया पेज खुलने पर अपना Aadhaar Number एंटर करें।
  4. कैप्चा भरें और Get Data पर क्लिक करें।
  5. स्क्रीन पर आपको दिख जाएगा कि किस्त भेजी गई है या नहीं, ट्रांसफर की तारीख, बैंक अकाउंट स्टेटस, नाम में कोई गलती या ई-केवाईसी स्टेटस।

मोबाइल नंबर अपडेट होना है जरूरी
मोबाइल नंबर पोर्टल पर अपडेट होना जरूरी है, क्योंकि इसी नंबर पर आपसे SMS के जरिए किस्त की जानकारी और अन्य अलर्ट मिलते हैं। अगर ई-केवाईसी या लैंड वेरिफिकेशन में कोई समस्या आती है या बैंक वेरिफिकेशन फेल होता है, तो बिना मोबाइल अपडेट किए आप सूचनाओं से वंचित रहेंगे।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button