Breaking News : धर्मेंद्र की सेहत को लेकर फैली अफवाह, बेटी ईशा देओल ने दी साफ़ जानकारी – “पापा रिकवर कर रहे हैं”

मुंबई, 11 नवंबर 2025: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र की मौत की खबर अफवाह साबित हुई। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबर फैली थी, लेकिन बेटी ईशा देओल ने इसे खारिज करते हुए बताया कि उनके पित स्वस्थ हैं और अस्पताल में रिकवरी कर रहे हैं। ईशा ने कहा, “अफ़वाह न फैलाएं, पापा रिकवर कर रहे हैं।”
दरअसल, धर्मेंद्र को कुछ दिन पहले सांस लेने में तकलीफ होने के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर उनकी निगरानी में हैं और उनका इलाज जारी है।
धर्मेंद्र ने छह दशक तक बॉलीवुड में राज किया और हिंदी सिनेमा में ‘ही-मैन’ के रूप में अपनी पहचान बनाई। उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब में धरम सिंह देओल के रूप में हुआ था। छोटे गांव से मुंबई तक का उनका सफर प्रेरणादायक रहा। धर्मेंद्र ने एक्टिंग की कोई औपचारिक ट्रेनिंग नहीं ली, लेकिन अपनी मेहनत और टैलेंट से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई।
फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं, लेकिन फिलहाल उनके रिकवरी की खबर से सबको राहत मिली है।



