छत्तीसगढ़राष्ट्रीय
Trending

दिल्ली में नेशनल अर्बन कॉनक्लेव में बोले उप मुख्यमंत्री अरुण साव — शहरी व्यवस्थाओं में सुधार और नवाचार के लिए जरूरी है नगरीय निकायों का क्षमता विकास, 2500 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

रायपुर, 11 नवम्बर 2025।उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव नई दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) में आयोजित दो दिवसीय नेशनल अर्बन कॉनक्लेव में शामिल हुए। केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कॉनक्लेव में देशभर से 2500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इनमें राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के शहरी विकास मंत्री, नीति निर्माता, शहरी योजनाकार, विशेषज्ञ, निकायों के निर्वाचित पदाधिकारी और अधिकारी शामिल थे।

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुए इस राष्ट्रीय सम्मेलन में शहरी प्रबंधन से जुड़े सात प्रमुख विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने ‘क्षमता विकास (Capacity Building)’ सत्र की अध्यक्षता की और कहा कि नगरीय निकायों में समग्र क्षमता विकास के बिना शहरी व्यवस्थाओं में सुधार और नवाचार संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि नगर निकायों में अधिकारियों और कर्मचारियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए तथा प्रथम पंक्ति से अंतिम पंक्ति तक कार्यरत सभी कर्मचारियों के नियमित प्रशिक्षण एवं कौशल उन्नयन पर बल देना आवश्यक है। साव ने बेस्ट प्रैक्टिसेस और नवाचारों के अवलोकन, नियमित प्रशिक्षण सत्रों, तथा राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यशालाओं के आयोजन की भी जरूरत बताई।

कॉनक्लेव में डंपसाइट रीमेडिएशन एक्सेलरेटर प्रोग्राम (DRAP) की शुरुआत की गई, जिसके तहत 8.8 करोड़ मीट्रिक टन लिगेसी अपशिष्ट के निपटान का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन ज्ञान प्रबंधन इकाई (KMU) की स्थापना की घोषणा की गई, जो शहरी स्वच्छता के लिए राष्ट्रीय ज्ञान मंच के रूप में कार्य करेगी।
HUDCO द्वारा विकसित अर्बन इन्वेस्ट विंडो (UWIN) लॉन्च की गई, जो शहरी परियोजनाओं में निवेश को प्रोत्साहन देगी। इसके अलावा ‘जल ही जननी’ गीत का विमोचन कर जल संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को छत्तीसगढ़ के शहरों में चल रहे स्वच्छता कार्यों पर आधारित कॉफी टेबल बुक भेंट की और राज्य सरकार की ओर से नगरीय प्रबंधन के कार्यों को समयसीमा में पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

कॉनक्लेव में छत्तीसगढ़ की ओर से नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस., संचालक रिमिजियुस एक्का, दुर्ग नगर निगम की महापौर अल्का बाघमार, जगदलपुर नगर निगम के महापौर संजय पाण्डेय, SUDA के सीईओ शशांक पाण्डेय, दुर्ग नगर निगम आयुक्त सुमीत अग्रवाल और जगदलपुर आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

मुख्य बिंदु —

  • क्षमता विकास सत्र की अध्यक्षता की उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने
  • 2500 से अधिक प्रतिनिधियों की सहभागिता
  • DRAP, KMU और UWIN कार्यक्रमों की लॉन्चिंग
  • जल संरक्षण के लिए ‘जल ही जननी’ गीत का विमोचन
  • छत्तीसगढ़ के स्वच्छता प्रयासों की सराहना

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button