राष्ट्रीय
Trending

तेलंगाना में भीषण सड़क हादसा: गिट्टी लदी डंपर और बस की टक्कर में 20 की मौत, कई घायल — सीएम रेवंत रेड्डी ने जताया शोक, दिए जांच के आदेश

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। हैदराबाद-बीजापुर नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब गिट्टी से लदे तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही आरटीसी बस को टक्कर मार दी।

जानकारी के मुताबिक, यह बस तंदूर से हैदराबाद जा रही थी, जिसमें 70 से अधिक यात्री सवार थे। मृतकों में ज्यादातर कॉलेज छात्र बताए जा रहे हैं, जो रविवार की छुट्टी में अपने घर गए थे और सोमवार को कॉलेज लौट रहे थे।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और डंपर पर लदी गिट्टी बस के अंदर गिर गई, जिससे कई यात्री दब गए। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। चेवेल्ला पुलिस व राहत टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जेसीबी की मदद से बस में फंसे यात्रियों को निकाला गया। घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया। चेवेल्ला-विकाराबाद रूट पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। पुलिस यातायात को डायवर्ट कर रही है और हालात को काबू में करने की कोशिश कर रही है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्य सचिव और डीजीपी को घायलों को शीघ्र हैदराबाद शिफ्ट कर बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने हादसे की जांच के भी निर्देश जारी किए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, प्राथमिक जांच में यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग के कारण हुआ बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button