भारत ने रचा इतिहास: महिला टीम पहली बार बनी विश्व चैंपियन, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया

नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नया इतिहास रचते हुए पहली बार महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से पराजित किया.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 299 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम लॉरा वुल्वार्डट के शानदार शतक के बावजूद 45.3 ओवर में 246 रन पर ऑलआउट हो गई.
भारत की जीत में युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा का प्रदर्शन अहम रहा, जिन्होंने बल्ले से तेज पारी खेलने के साथ गेंदबाजी में भी कमाल किया. वहीं दीप्ति शर्मा ने अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी और 5 विकेट झटके.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान लॉरा वुल्वार्डट ने 98 गेंदों पर 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 101 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं. उनके अलावा एनी डर्कसन ने 35 और सुने लुस ने 25 रन का योगदान दिया.
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में यह ऐतिहासिक जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक नया अध्याय लेकर आई है. यह पहला मौका है जब भारतीय महिला टीम ने विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है.


