छत्तीसगढ़
Trending

PM Modi in Raipur: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, करेंगे नए विधानसभा भवन का उद्घाटन और राज्योत्सव 2025 की शुरुआत

रायपुर, 01 नवंबर 2025 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंच चुके हैं। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री मोदी नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे, जिसे ग्रीन बिल्डिंग की अवधारणा पर निर्मित किया गया है। इसके साथ ही वे राज्योत्सव 2025 का शुभारंभ भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर आगमन से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा—
“छत्तीसगढ़ के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ की अनेकानेक शुभकामनाएं। प्रकृति और संस्कृति को समर्पित यह प्रदेश आज प्रगति के नित-नए मानदंड गढ़ने में जुटा है। कभी नक्सलवाद से प्रभावित रहे यहां के कई इलाके आज विकास की प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि यहां के मेहनती और हुनरमंद लोगों की लगन और उद्यम से हमारा यह राज्य विकसित भारत के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।”

राज्य के लिए यह दिन ऐतिहासिक है, जब प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के नवनिर्मित विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे और 25वें राज्योत्सव की शुरुआत के साथ ही विकास के नए अध्याय की नींव रखेंगे।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button