छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का व्यस्त दौरा — रायपुर से नवा रायपुर तक अटल प्रतिमा अनावरण, विधानसभा भवन लोकार्पण और रजत महोत्सव शुभारंभ जैसे बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर, 1 नवंबर 2025।
राज्य स्थापना दिवस एवं छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दिन भर का कार्यक्रम अत्यंत व्यस्त रहेगा। वे सुबह से लेकर शाम तक राजधानी रायपुर और नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित कई प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
दिन की शुरुआत मुख्यमंत्री साय सुबह 8:40 बजे रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास से करेंगे और कलेक्टोरेट चौक रायपुर पहुंचकर छत्तीसगढ़ महतारी को माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वे कार द्वारा नवा रायपुर अटल नगर के लिए रवाना होंगे।
सुबह 10:00 बजे वे श्री सत्य सांई संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल पहुंचकर “दिल की बात” कार्यक्रम में उन बच्चों से संवाद करेंगे जिनका हृदय रोग का सफल ऑपरेशन हुआ है। यह कार्यक्रम लगभग 10:40 बजे तक चलेगा।
इसके पश्चात 11:00 बजे मुख्यमंत्री कथा बांधा, सेक्टर-20 में आयोजित “ब्रह्माकुमारीज शांति शिखर” के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
12:00 बजे वे नवीन विधानसभा भवन पहुंचकर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन का लोकार्पण भी करेंगे।
दोपहर 1:45 बजे, मुख्यमंत्री आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय, नवा रायपुर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे, जो प्रदेश के गौरवशाली जनजातीय इतिहास को समर्पित है।
इसके बाद 2:45 बजे, मुख्यमंत्री राज्योत्सव मेला स्थल, नवा रायपुर अटल नगर पहुंचेंगे, जहां वे “छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एवं रजत महोत्सव” का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे राज्य के विकास से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री का यह ऐतिहासिक कार्यक्रम दिनभर नवा रायपुर में रहेगा, जिसके बाद वे शाम को अपने निवास, सेक्टर-24, नवा रायपुर लौटेंगे।
छत्तीसगढ़ के गौरव और प्रगति को समर्पित यह पूरा दिन प्रदेशवासियों के लिए ऐतिहासिक रहेगा।



