छत्तीसगढ़
Trending

छत्तीसगढ़ के रजत महोत्सव पर पीएम मोदी का बड़ा तोहफा — 14,260 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ, विधानसभा भवन से लेकर वीर नारायण सिंह संग्रहालय तक होंगे उद्घाटन

रायपुर, 31 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के ऐतिहासिक रजत महोत्सव में शामिल होंगे। इस दौरान वे राज्य के विकास, आस्था, संस्कृति और उद्योग से जुड़ी 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री सुबह लगभग 10 बजे नवा रायपुर अटल नगर स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में आयोजित “दिल की बात” कार्यक्रम में जन्मजात हृदय रोगों से उबर चुके 2500 बच्चों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे ब्रह्माकुमारी के ‘शांति शिखर’ केंद्र का उद्घाटन करेंगे, जो ध्यान और आध्यात्मिक शिक्षा का आधुनिक केंद्र है।

लगभग 11:45 बजे प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन करेंगे और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह भवन ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर आधारित है और पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होगा।

दोपहर 1:30 बजे प्रधानमंत्री शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक एवं जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे “आदि शौर्य” ई-बुक और संग्रहालय पोर्टल का शुभारंभ भी करेंगे तथा वीर नारायण सिंह की घुड़सवार प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

इसके बाद 2:30 बजे प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव समारोह में भाग लेंगे। इस दौरान वे सड़क, ऊर्जा, उद्योग, स्वास्थ्य और ग्रामीण आजीविका से जुड़ी कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

प्रधानमंत्री पत्थलगांव-कुनकुरी से झारखंड सीमा तक ग्रीनफील्ड हाईवे, राष्ट्रीय राजमार्ग-130डी और 130सी के उन्नयन कार्य, तथा बिजली वितरण नेटवर्क सुदृढ़ीकरण जैसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे।

ऊर्जा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ईआर-डब्ल्यूआर इंटरकनेक्शन प्रोजेक्ट, 480 करोड़ रुपये के नौ नए सबस्टेशन, तथा 3,750 करोड़ की विद्युत परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनसे प्रदेश में 15 लाख से अधिक लोगों को स्थिर बिजली आपूर्ति मिलेगी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री रायपुर में एचपीसीएल के अत्याधुनिक पेट्रोलियम डिपो का उद्घाटन करेंगे, जिसकी लागत 460 करोड़ रुपये है। साथ ही वे 489 किमी लंबी नागपुर-झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

औद्योगिक विकास के लिए प्रधानमंत्री जांजगीर-चांपा और राजनांदगांव जिलों में दो स्मार्ट इंडस्ट्रियल जोन और नवा रायपुर में फार्मास्युटिकल पार्क की आधारशिला रखेंगे।

स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री मनेंद्रगढ़, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा, गीदम और बिलासपुर में पांच नए मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे, जिससे प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा।

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव में प्रधानमंत्री का यह दौरा प्रदेश के विकास के नए युग की शुरुआत मानी जा रही है, जिसमें परंपरा, तकनीक और तरक्की का समन्वय दिखाई देगा।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button