छत्तीसगढ़
Trending

रायपुर में दवाओं पर बड़ी कार्रवाई: CGMSC ने ऑफ्लॉक्सासिन-ऑर्निडाजोल टैबलेट के एक बैच के उपयोग पर लगाई तत्काल रोक, मरीजों की सुरक्षा को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता

रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (सीजीएमएससी) ने दवाओं की गुणवत्ता को लेकर बड़ा कदम उठाया है। रायपुर स्थित ड्रग वेयरहाउस ने सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों को निर्देश जारी करते हुए “ऑफ्लॉक्सासिन ऑर्निडाजोल टैबलेट” (Oflaxacin Ornidazole Tab) के Batch No. T4235 के उपयोग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

कॉर्पोरेशन के अनुसार, इस दवा की गुणवत्ता को लेकर कुछ प्राथमिक शिकायतें विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं से प्राप्त हुई थीं। मरीजों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीजीएमएससी ने एहतियातन यह निर्णय लिया है। उक्त बैच का निर्माण ज़ेस्ट फार्मा (Zest Pharma) द्वारा जुलाई 2024 में किया गया था, जिसकी एक्सपायरी जून 2026 है।

रायपुर और बलौदाबाजार जिलों के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स को इन दवाओं के वितरण एवं उपयोग पर रोक लगाने के साथ-साथ स्टॉक में मौजूद दवाओं को रायपुर ड्रग वेयरहाउस में वापस भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

सीजीएमएससी ने स्पष्ट किया है कि संबंधित दवा के बैच का गुणवत्ता एवं तकनीकी परीक्षण किया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई — जैसे उपयोग की अनुमति या नियमानुसार प्रतिबंध — पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

यह आदेश निम्न प्रमुख संस्थानों को भेजा गया है —

  • डॉ. भीमराव आम्बेडकर अस्पताल, रायपुर
  • डीकेएस स्नातकोत्तर संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र, रायपुर
  • शासकीय डेंटल कॉलेज, रायपुर
  • सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (रायपुर एवं बलौदाबाजार)
  • सभी सिविल सर्जन, खंड चिकित्सा अधिकारी और चिकित्सा प्रभारी

कॉर्पोरेशन ने अपने आदेश में कहा है कि स्वास्थ्य से जुड़ी सामग्रियों की गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह कदम “सुरक्षात्मक प्रणाली के अंतर्गत व्यापक लोकहित” को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

📍जानकारी के अनुसार, इस आदेश की प्रति निजी संस्थानों जैसे K Mart, ISBM University, Agrawal Hospital, ITSA Hospitals, Kalinga University, New Bharat Sweets, CG Eye Hospital, Maruti 7 Wonder आदि को भी भेजी गई है ताकि उक्त दवा का उपयोग पूरी तरह रोका जा सके।

🩺 मरीजों की सुरक्षा सर्वोपरि — सीजीएमएससी का यह आदेश प्रदेश में दवाओं की गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली को और सशक्त बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button