दुर्ग: इंदिरा मार्केट की रंगोली बैंगल्स दुकान में चोरी, खिड़की तोड़कर गल्ले से 50 हजार रुपए उड़ाए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

दुर्ग। नेवई थाना क्षेत्र के इंदिरा मार्केट में स्थित रंगोली बैंगल्स नामक दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर ने दुकान की खिड़की का कांच तोड़कर गल्ले से करीब 50 हजार रुपए नकद चुरा लिए। यह घटना 29 अक्टूबर की रात की है, जिसका खुलासा अगले दिन सुबह दुकान खुलने पर हुआ।
दुकान मालिक अभिषेक कुमार गुप्ता के मुताबिक, उन्होंने रात करीब 10 बजे दुकान बंद की थी। सुबह जब कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचा तो खिड़की टूटी और सामान बिखरा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक युवक गल्ले से पैसे निकालता दिखाई दे रहा है। उसने अपना चेहरा शर्ट से ढक रखा था। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति रात में दुकान के आसपास मंडराता नजर आया है, हालांकि चेहरा धुंधला होने के कारण उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है।
इस चोरी की वारदात के बाद इंदिरा मार्केट के अन्य व्यापारियों में भी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने और बाजार में लगे कैमरों की नियमित जांच कराने की मांग की है।



