छत्तीसगढ़
Trending
CGPSC घोटाला: सुप्रीम कोर्ट से 4 आरोपियों को जमानत, टामन सिंह सोनवानी के परिजन को राहत

रायपुर, 29 अक्टूबर 2025
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) परीक्षा घोटाले में फंसे चार आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। जमानत पाने वालों में पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के बेटे नितेश सोनवानी, भतीजे साहिल सोनवानी, कारोबारी श्रवण गोयल के बेटे शशांक गोयल और उनकी बहू भूमिका कटियार शामिल हैं।
ये सभी आरोपी पिछले कई महीनों से रायपुर जेल में न्यायिक हिरासत में बंद थे। उन्होंने निचली अदालत के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। मंगलवार को सुनवाई के दौरान अदालत ने उनकी जमानत मंजूर कर दी।
आरोप है कि CGPSC परीक्षा के चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी कर कुछ लोगों को अनुचित लाभ दिलाया गया। इस पूरे मामले की जांच आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) कर रही है।
जांच जारी है, ऐसे में आगे की कार्रवाई पर नजर बनी हुई है।



