छत्तीसगढ़
Trending
रायपुर ब्रेकिंग : नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक आज, 14 अहम एजेंडों पर होगी चर्चा

रायपुर। नगर निगम की सामान्य सभा की महत्वपूर्ण बैठक आज आयोजित होगी। नए परिषद के बजट पारित होने के बाद यह दूसरी सामान्य सभा है, जिसमें शहर के विकास और जन-सुविधाओं से जुड़े कई प्रमुख प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।
सभा की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी, जिसमें शुरुआती 1 घंटे तक पार्षद अपने-अपने वार्डों से जुड़े सवालों के जवाब लेंगे। इसके बाद 14 एजेंडों पर विचार-विमर्श होगा, जिसमें शहर की स्वच्छता, सड़कें, पानी, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर प्रस्ताव शामिल हैं।
नगर निगम प्रशासन का कहना है कि इस बैठक के माध्यम से रायपुर की जनहितकारी योजनाओं को गति देने के साथ-साथ नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।



