चरौटी हत्याकांड का खुलासा… सनकी युवक ने साथ रहने से इंकार पर की तेजस्विनी की हत्या, लाश को जलाया

बलौदा बाजार। ग्राम चरौटी में दो दिन पूर्व पैरावट के पास मिली युवती की अधजली लाश के पीछे का रहस्य आखिरकार सुलझ गया है। पुलिस ने बेहद सनसनीखेज खुलासा करते हुए गांव के ही युवक शालिक राम पैकरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस साइकोपैथिक प्रवृत्ति का बता रही है, जो महिलाओं की तरह कपड़े पहनने और श्रृंगार करने का शौकीन था। उसके 16 फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट भी मिले हैं, जिनमें वह महिला के वेश में खुद की तस्वीरें पोस्ट करता था।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने मीडिया से चर्चा में जानकारी दी कि मृतिका तेजस्विनी पटेल का शव जली हुई अवस्था में मिला था। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची।
जांच में सामने आया कि शालिक राम ने तेजस्विनी को साथ रहने का प्रस्ताव दिया था, जिसके मना करने पर वह बौखला गया और उसने धारदार चाकू से युवती की बेरहमी से हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए शव को जला दिया और फरार होने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही धर दबोचा।
एसपी गुप्ता ने बताया कि आरोपी की मानसिक प्रवृत्ति सामान्य नहीं है। उसके घर से महिला श्रृंगार सामग्री, नेलपॉलिश और संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई हैं। वह अपने हाथ-पैरों के नाखूनों में नेलपॉलिश लगाता था और सोशल मीडिया पर महिला रूप में सक्रिय रहता था।
आरोपी ने अपने अपराध को कबूल किया है। उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। हत्या में उपयोग किए गए औजार और जलाए गए कपड़े भी जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस उसके सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की बारीकी से जांच कर रही है ताकि किसी और पीड़ित की जानकारी भी सामने आ सके।
पुलिस का कहना है कि विवेचना अभी जारी है और मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।



