त्योहारी भीड़ पर रेलवे की सख्त नजर: रेल मंत्री वैष्णव बोले – छठ पर्व के लिए चलाई जाएंगी 1,205 विशेष ट्रेनें, रेल भवन में बना ‘वॉर रूम’ करेगा निगरानी

नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि त्योहारी सीजन में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ पर मंडल, जोन और रेलवे बोर्ड स्तर पर कड़ी नजर रखी जा रही है। रेल भवन में बनाए गए वॉर रूम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो।
रेल मंत्री ने बताया कि सभी मंडल और जोन सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्टेशन पर यात्रियों के आगमन पर नजर रख रहे हैं। छठ पर्व को देखते हुए अगले चार दिनों में 1,205 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें भीड़भाड़ वाले मार्गों पर अतिरिक्त सुविधा देने के लिए होंगी।
उन्होंने कहा कि जिन प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अधिक भीड़ की आशंका है, वहां अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि भीड़ बढ़ने पर तुरंत नियंत्रण उपाय किए जाएं। रेल भवन के वॉर रूम में लगे बड़े मॉनिटर के माध्यम से सभी प्रमुख स्टेशनों की रीयल टाइम निगरानी की जा रही है।
रेल मंत्री ने बताया कि 16 रेलवे जोन में 76 स्टेशनों की पहचान की गई है, जहां स्थायी होल्डिंग क्षेत्र बनाए जा रहे हैं या बनाए जाएंगे, ताकि त्योहारों के दौरान भीड़ को व्यवस्थित ढंग से नियंत्रित किया जा सके। इनमें गयाजी, दरभंगा, कानपुर, गुवाहाटी, जयपुर, भोपाल और मैसूरु जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं।
विशेष ट्रेनों की समयबद्धता पर बात करते हुए वैष्णव ने बताया कि पिछले 24 घंटों में केवल एक ट्रेन छह घंटे की देरी से अपने गंतव्य पर पहुंची। रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी सभी विशेष ट्रेनों के संचालन पर लगातार नजर रख रहे हैं।
मुख्य बिंदु:
- रेल भवन में ‘वॉर रूम’ से हो रही रीयल टाइम मॉनिटरिंग
- 1,205 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी छठ पर्व के लिए
- 16 जोन के 76 स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया की व्यवस्था
- वरिष्ठ अधिकारी हर ट्रेन की स्थिति पर रख रहे हैं निगरानी



