SECL गेवरा माइंस में भू-विस्थापितों पर CISF का लाठीचार्ज, कई ग्रामीण घायल—रोजगार और मुआवजा की मांग पर भड़का आक्रोश

कोरबा, 23 अक्टूबर 2025 एसईसीएल गेवरा माइंस में रोजगार और पुनर्वास की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे भू-विस्थापितों पर सीआईएसएफ जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया। इस कार्रवाई में कई ग्रामीण घायल हो गए हैं। घायल ग्रामीणों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ किसान सभा के नेतृत्व में गेवरा क्षेत्र के प्रभावित गांवों के भू-विस्थापित रोजगार, बसावट और मुआवजा की मांगों को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे। प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस और सीआईएसएफ बल मौजूद थे। इस बीच जब एसईसीएल अधिकारी वार्ता के लिए प्रदर्शनकारियों को बुला रहे थे, तभी मौके पर स्थिति अचानक तनावपूर्ण हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक सीआईएसएफ अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और जवानों को लाठीचार्ज का आदेश दे दिया। इसके बाद जवानों ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। कई ग्रामीणों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
घटना के बाद आक्रोशित भू-विस्थापित दीपका थाना पहुंच गए और आरोपित जवानों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
👉 मुख्य बातें:
- गेवरा माइंस में रोजगार और मुआवजा की मांग को लेकर चल रहा था शांतिपूर्ण प्रदर्शन
- सीआईएसएफ जवानों ने प्रदर्शनकारियों पर बरसाईं लाठियां
- कई ग्रामीण घायल, कुछ की हालत गंभीर
- आक्रोशित भू-विस्थापितों ने दीपका थाने में दी शिकायत