नवा रायपुर राज्योत्सव 2025: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पीएम मोदी के प्रवास की तैयारियों का किया कड़ा निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

रायपुर, 23 अक्टूबर 2025। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज नवा रायपुर स्थित विश्राम भवन में वन एवं पर्यावरण मंत्री केदार कश्यप और वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के साथ राज्योत्सव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नवा रायपुर प्रवास की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को आयोजन में किसी भी तरह की कोताही न बरतने और सभी तैयारियों को समय पूर्व पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की स्थापना के रजत जयंती वर्ष में राज्योत्सव पर प्रधानमंत्री का आगमन ऐतिहासिक और यादगार होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से सभी व्यवस्थाओं को पूरी क्षमता और योग्यता के साथ सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में राज्योत्सव के विभिन्न प्रबंधों का गहन अध्ययन किया गया। इसमें कार्यक्रम स्थल के सेक्टर्स की स्थिति, बैठक क्षमता, परिक्रमा पथ का लोकेशन, वीवीआईपी सेक्टर की क्षमता, सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस बल की तैनाती, पार्किंग व पेयजल की व्यवस्थाएं और सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग शामिल थे।
समीक्षा बैठक में आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव अंकित आनंद, रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य, रायपुर नगर निगम के आयुक्त विश्वदीप और लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता वी.के. भतपहरी भी उपस्थित थे।
उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी कार्यक्रमों के भव्य और व्यवस्थित आयोजन के लिए तेजी से कार्यान्वयन करने पर जोर दिया, ताकि राज्योत्सव और प्रधानमंत्री के प्रवास को सफल एवं यादगार बनाया जा सके।