IPS सेक्स स्कैंडल: रतनलाल डांगी पर सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, आनंद छाबड़ा और मिलना कुर्रे करेंगे जांच

रायपुर। सब इंस्पेक्टर की पत्नी द्वारा आईपीएस रतनलाल डांगी पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की छत्तीसगढ़ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच 2001 बैच के आईपीएस डॉ. आनंद छाबड़ा और आईपीएस मिलना कुर्रे को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही विभाग आगे की कार्रवाई करेगा।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि साल 2017 से डांगी ने उनका उत्पीड़न करना शुरू किया। डांगी उस समय कोरबा एसपी के पद पर तैनात थे और सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में आए थे। दंतेवाड़ा और बाद में राजनांदगांव में तैनाती के दौरान पीड़िता ने आरोप लगाया कि डांगी ने लगातार वीडियो कॉल के जरिए उसे परेशान किया। पीड़िता का कहना है कि डांगी ने सरगुजा और बिलासपुर में आईजी बनने के बाद उत्पीड़न की घटनाओं को बढ़ाया और अपनी पत्नी की गैरमौजूदगी में उन्हें बंगले पर बुलाया।
पीड़िता ने शिकायत में यह भी बताया कि डांगी चंदखुरी प्रशिक्षण अकादमी में तैनाती के दौरान भी वीडियो कॉल के माध्यम से सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक बात करने का दबाव डालते थे।
वहीं, आईपीएस रतनलाल डांगी ने डीजीपी अरुण देव गौतम को 14 बिंदुओं में लिखी चिट्ठी में आरोप लगाने वाली महिला और अन्य अज्ञात लोगों पर ब्लैकमेलिंग, मानसिक प्रताड़ना और आपराधिक धमकी समेत कई आरोप लगाए हैं।
इस मामले की जांच के बाद ही विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।