दरिमा में दोहरी हत्या से सनसनी: पति-पत्नी की लाश संदिग्ध हालात में मिली, सिर पर मिले गहरे चोट के निशान

दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरता में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ही घर से पति-पत्नी की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची दरिमा पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान रीमा और उनकी पत्नी उर्मिला के रूप में की गई है। दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके को सील कर फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया है।
फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है — हत्या, पारिवारिक विवाद या अन्य किसी वजह की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।
गांव में इस दोहरे हत्याकांड को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।



