छत्तीसगढ़
Trending
Elephant Crushes Elderly Man in Baranwapara : कनकुराम ठाकुर की मौके पर मौत, ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश

बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र के हरदी वन ग्राम में रविवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति को हाथी ने कुचल दिया। टस्कर हाथी के हमले में हरदी वन ग्राम के निवासी कनकुराम ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के समय कनकुराम ठाकुर खेत में काम कर रहे थे। बताया गया कि यह हादसा डीके जंक्शन के पास हुआ। घटना की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल बन गया।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग ने हाथियों की आमदी के बारे में कोई मुनादी नहीं की, जिससे यह दुर्घटना हुई। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है, लेकिन ग्रामीणों में विभाग की बड़ी लापरवाही को लेकर गुस्सा और आक्रोश देखा जा रहा है।
ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर उचित सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।