छत्तीसगढ़
Trending

सुकमा IED ब्लास्ट में शहीद ASP आकाश राव गिरपुंजे की पत्नी स्नेहा गिरपुंजे को मिली DSP पद पर अनुकम्पा नियुक्ति

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सुकमा IED ब्लास्ट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे की पत्नी स्नेहा गिरपुंजे को अनुकम्पा नियुक्ति देने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर स्नेहा गिरपुंजे को डीएसपी पद पर नियुक्त किया है। उन्होंने चंद्रखुरी स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में पदभार ग्रहण किया है।

सरकार के इस निर्णय को शहीद अधिकारी के बलिदान के प्रति सम्मान के रूप में देखा जा रहा है। स्नेहा गिरपुंजे अब पुलिस सेवा में बतौर डीएसपी राज्य की सुरक्षा व्यवस्था में अपनी भूमिका निभाएंगी।

कौन थे शहीद ASP आकाश राव गिरपुंजे?
9 जून को सुकमा जिले के कोंटा डिवीजन में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आने से एएसपी आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए थे। रायपुर निवासी आकाश राव गिरपुंजे की स्कूली शिक्षा रायपुर में ही हुई थी। वह पूर्व कांग्रेस पार्षद के भतीजे थे।

आकाश राव का चयन 2013 में राज्य लोक सेवा आयोग (PSC) के माध्यम से डीएसपी पद के लिए हुआ था। सेवा के दौरान उन्होंने अपनी कार्यकुशलता और निष्ठा से पहचान बनाई। उन्हें वर्ष 2019-20 में पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया था।

शहीद आकाश राव रायपुर में सीएसपी के रूप में सेवाएं दे चुके थे। इसके अलावा उन्होंने महासमुंद और दुर्ग जिले में एडिशनल एसपी के पद पर भी कार्य किया था।
सरकार के इस कदम को पूरे प्रदेश में एक सकारात्मक संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि शहीदों के परिवारों के सम्मान और सहयोग के लिए शासन सदैव प्रतिबद्ध है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button