छत्तीसगढ़ में बड़ा बदलाव: अब सभी नगरीय निकायों में टैक्स कलेक्शन होगा पूरी तरह ऑनलाइन, घर बैठे भर सकेंगे संपत्तिकर और जलकर

रायपुर, 19 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में अब टैक्स कलेक्शन सिस्टम पूरी तरह डिजिटल हो गया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने वर्ल्ड बैंक परियोजना के तहत जीआईएस आधारित पोर्टल https://cgurbanbansgis.in शुरू किया है, जिसके माध्यम से संपत्तिकर, जलकर और अन्य करों का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकेगा।
विभाग ने आदेश जारी कर सभी नगरीय निकायों को इस पोर्टल के जरिए कर संग्रहण अनिवार्य कर दिया है। अब अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से सिस्टम पर टैक्स की मॉनिटरिंग और वसूली कर सकेंगे।
💻 घर बैठे ऑनलाइन टैक्स भुगतान
नए सिस्टम के तहत नागरिक अब अपने घर बैठे प्रॉपर्टी आईडी डालकर ऑनलाइन टैक्स जमा कर सकेंगे। साथ ही संपत्ति डेटा में संशोधन, जलकर और अन्य प्रशासनिक कार्य भी इसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होंगे।
📅 2025-26 से सभी निकायों में अनिवार्य ऑनलाइन टैक्स
विभाग ने स्पष्ट किया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 से संपत्तिकर, समेकितकर और जलकर का भुगतान पूरी तरह ऑनलाइन होगा। प्रत्येक निकाय को अपने स्तर पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से टैक्स संग्रहण और वसूली प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।
📈 पारदर्शिता और राजस्व वृद्धि की उम्मीद
इस डिजिटल पहल से शासन को वास्तविक समय में टैक्स कलेक्शन की मॉनिटरिंग करने में मदद मिलेगी। साथ ही टैक्स चोरी पर नियंत्रण लगेगा और नगरीय निकायों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होने की संभावना है।
यह कदम छत्तीसगढ़ को स्मार्ट गवर्नेंस की दिशा में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है।



