छत्तीसगढ़
बिलासपुर: नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक, बच्चों और शिक्षिकाओं के सामने उतारी शर्ट, वीडियो वायरल

बिलासपुर। जिले के मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम सोन स्थित प्राइमरी स्कूल में नशे में शिक्षक का शर्मनाक वीडियो सामने आया है। शिक्षक विश्वकर्मा प्रसाद कश्यप, जो स्कूल में पदस्थ हैं, 14 अक्टूबर को शराब के नशे में स्कूल पहुंचे और बच्चों व महिला शिक्षकों के सामने अपनी शर्ट उतारकर कुर्सी पर बैठ गए।
सूत्रों के अनुसार, शिक्षक आए दिन शराब का नशा करके स्कूल आता है और बच्चों के साथ गाली-गलौज तथा मारपीट करता है। वायरल वीडियो में वह इतना नशे में दिखाई दे रहे हैं कि सही से बोल भी नहीं पा रहे हैं।
स्थाबिलासपुर: नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक, बच्चों और शिक्षिकाओं के सामने उतारी शर्ट, वीडियो वायरलनीय शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले की पुष्टि की है और कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।