छत्तीसगढ़
Trending

विधायक मोतीलाल साहू के नेतृत्व में रायपुर ग्रामीण में विकास कार्यों की समीक्षा, महापौर और निगम अधिकारियों को दिए निर्देश

रायपुर, 16 अक्टूबर 2025।रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर निगम बीरगांव के सभी वार्डों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए निगम कार्यालय में विशेष बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में महापौर नन्दलाल देवांगन, नेता प्रतिपक्ष ओमप्रकाश साहू, नगर निगम आयुक्त युगल किशोर उर्वशा सहित निगम के सभी अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में प्रत्येक वार्ड में चल रहे निर्माण और सुधार कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया और अधिकारियों को समयबद्ध कार्य सम्पन्न कराने के निर्देश दिए गए।

विधायक रायपुर ग्रामीण मोतीलाल साहू ने कहा कि प्रत्येक नागरिक तक सुविधाएँ समय पर पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखना आवश्यक है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button