छत्तीसगढ़
Trending
बिहार चुनाव में छत्तीसगढ़ के नेता करेंगे प्रचार, अरुण साव और बृजमोहन अग्रवाल पटना रैली में होंगे शामिल, दीपावली के बाद और मंत्री रवाना

रायपुर, 15 अक्टूबर 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता प्रचार में पूरी सक्रियता दिखा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री अरुण साव और सांसद बृजमोहन अग्रवाल कल पटना रवाना होंगे और वहां आयोजित नामांकन रैली में हिस्सा लेंगे।
इसी दौरान उद्योग मंत्री लाख लाल देवांगन बिहार में प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे और विधायक रिकेश सेन भी पार्टी की मजबूती के लिए प्रचार कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, दीपावली के बाद आधा दर्जन से अधिक मंत्री और नेता बिहार में प्रचार अभियान में शामिल होंगे।
यह कदम भाजपा की बिहार में जीत सुनिश्चित करने की रणनीति के तहत किया जा रहा है।