छत्तीसगढ़
Trending

नवा रायपुर विकास समीक्षा: ओ.पी. चौधरी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, 1000 करोड़ के निवेश से बढ़ेगा शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर

रायपुर, 14 अक्टूबर 2025। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण में आज वित्त, आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ.पी. चौधरी की अध्यक्षता में निवेश, अधोसंरचना विकास और जनसुविधाओं से जुड़े कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मंत्री चौधरी ने अधिकारियों से नवा रायपुर के योजनाबद्ध और तीव्र विकास पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता नवा रायपुर को संतुलित, आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त शहर के रूप में विकसित करना है।

उन्होंने निर्देश दिए कि चल रही सभी परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, ताकि नागरिकों को बेहतर शहरी सुविधाएँ मिल सकें। मंत्री ने बताया कि इस वर्ष राज्य शासन के बजट में पूंजीगत व्यय का लक्ष्य 1000 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है और सभी अधिकारी इस लक्ष्य को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के लिए समर्पण से कार्य करें।

मंत्री चौधरी ने यह भी कहा कि शासकीय एवं निजी संस्थानों तथा बिल्डर्स को आवंटित भूमि पर निर्माण कार्य शीघ्र और समन्वयपूर्वक पूर्ण किए जाएँ, जिससे नवा रायपुर के इंफ्रास्ट्रक्चर को और सुदृढ़ बनाया जा सके।

बैठक में निवेश प्रोत्साहन, पर्यावरण संरक्षण, अधोसंरचना विकास और शहरी जनसुविधाओं के उन्नयन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।

इस अवसर पर प्राधिकरण के चेयरमैन अंकित आनंद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंदन कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button