राष्ट्रीय
Trending

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर कतर एयरवेज की फ्लाइट Qr816 की आपात लैंडिंग, तकनीकी खराबी के चलते उड़ान स्थगित

नई दिल्ली/अहमदाबाद। दोहा से हॉन्गकॉन्ग जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट Qr816 को मंगलवार दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी। यह विमान सुबह लगभग 9 बजे दोहा के हमाद एयरपोर्ट से उड़ान भरकर दोपहर 2.40 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि उड़ान के दौरान तकनीकी समस्या उत्पन्न होने के कारण विमान को सावधानीपूर्वक अहमदाबाद में उतारा गया। उन्होंने कहा कि विमान सुरक्षित है और अब इसकी पूरी जांच के बाद ही आगे की उड़ान शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा।

एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर 2.12 बजे फ्लाइट के लिए फुल इमरजेंसी घोषित की गई थी, ताकि विमान सुरक्षित रूप से लैंड कर सके। लैंडिंग के तुरंत बाद यह इमरजेंसी हटा दी गई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना से हवाई अड्डे के सामान्य संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button