Bilaspur Crime News: सोशल मीडिया लाइव बनाते समय युवक पर फावड़े से हमला, आरोपी और पत्नी पर गंभीर आरोप

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के यदुनंदन नगर में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। स्थानीय युवक, जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और बड़े मुद्दों पर रिपोर्टिंग करते हैं, सड़क की खुदाई और पाइप डालने के काम का वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान आरोपी सुनील वाधवानी ने अचानक फावड़े से हमला कर दिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, खासकर उनके पैर में गहरी चोट लगी है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की पूरी वारदात लाइव वीडियो में कैद हो गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक सड़क खुदाई का काम दिखा रहे थे, तभी आरोपी फावड़ा लेकर हमला करता है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।
पीड़ित युवक ने पुलिस को बयान में बताया कि आरोपी सुनील वाधवानी ने पहले गाली-गलौज की और फिर जानलेवा हमला किया। इसके अलावा, सुनील की पत्नी ने भी धमकी दी कि अगर उन्होंने मामला दर्ज कराया तो झूठे रेप केस में फंसा दिया जाएगा।
पुलिस ने घटना के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिरगिट्टी थाना प्रभारी ने बताया कि आईपीसी की धारा 307 (हत्या के प्रयास) और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
इलाके में घटना के बाद डर और आक्रोश का माहौल है, लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की पूरी जांच की जाएगी।