CG News: धर्मांतरण पर बनेगा देश का सबसे सशक्त कानून — उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बोले, चंगाई सभा बंद होनी चाहिए

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई कलेक्टर्स-एसपी कॉन्फ्रेंस में धर्मांतरण और चंगाई सभा को लेकर गंभीर चर्चा हुई। इस पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के खिलाफ जल्द ही सख्त कानून लाया जाएगा, जो देश का सबसे सशक्त कानून होगा। शर्मा ने कहा — “चंगाई सभा बंद होनी चाहिए, यह लोगों को भ्रमित करने के लिए आयोजित की जाती हैं।”
एसपी को फटकार — प्रदर्शन सुधारने का आखिरी मौका
प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री साय ने 3-4 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को फटकार लगाई। इस पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी एसपी को स्पष्ट हिदायत दी है कि जिनका प्रदर्शन कमजोर है, उन्हें सुधारने का आखिरी मौका दिया गया है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि अगर परफॉर्मेंस ठीक नहीं हुई तो निर्णय लिया जाएगा।”
कांग्रेस पर पलटवार — “पदयात्रा अच्छी बात, लेकिन नतीजे क्या निकले?”
बिहार चुनाव में भाजपा नेताओं के प्रचार को लेकर कांग्रेस के बयान पर पलटवार करते हुए विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की पदयात्रा का विषय अच्छा था, लेकिन परिणाम क्या निकला, यह भी जनता जानना चाहती है।
उन्होंने कहा, “भाजपा के कार्यकर्ता कैसे जाएंगे, यह कांग्रेस को छोड़ देना चाहिए। हमें पूरा भरोसा है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। सीटों का बंटवारा भी तय हो चुका है और हम पूरी ताकत से एनडीए की जीत सुनिश्चित करेंगे।”
विजय शर्मा ने तंज कसते हुए कहा — “अब देखना यह है कि वे वहां जाकर वास्तव में लड़ाई करेंगे या टिकट बेचेंगे। उम्मीद है इस बार कांग्रेस कुछ अच्छा करेगी।”