छत्तीसगढ़

SCHOOL कौशल विकास के लिए नो स्कूल बैग-डे की शुरुआत , हर शनिवार बगैर बस्ता, स्कूल जाएंगे बच्चे

SCHOOL भाटापारा– 2 दिन बाद आ रहे शनिवार से “नो स्कूल बैग-डे” की शुरुआत हो रही है। हर शनिवार स्कूली बच्चों के लिए खेल गतिविधियों और कौशल विकास के लिए सुनिश्चित रखा जा रहा है। खंड शिक्षा विभाग मुख्यालय से जारी आदेश के बाद जरूरी सामग्री जुटाई जा रहीं हैं, तो इस दिवस को रोचक बनाने के टिप्स पर भी काम किया जा रहा है।

SCHOOL नया शिक्षा सत्र। नया प्रयोग। शैक्षणिक गतिविधियों को पहले से ज्यादा रोचक बनाने की कवायद चालू हो चुकी है। नो स्कूल बैग-डे का पहला शनिवार कैसा होगा ? इसे लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता छात्र-छात्राओं में देखी जा रही हैं। मुख्यालय से मिली गाइडलाइन स्कूलों को भेजे जाने का काम पूरा कर लेने के बाद खंड शिक्षा विभाग में भी तैयारी पूरी की जा चुकी है। अब स्कूल प्रबंधन पर ही इस दिवस की सफलता की जिम्मेदारी है।

SCHOOL नो स्कूल बैग-डे का पालन फिलहाल केवल प्राथमिक स्कूलों में ही किया जाएगा। मुख्यालय का मानना है कि कोरोना काल में शिक्षा के क्षेत्र को ही सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है लेकिन इसमें प्राथमिक स्कूलों के छात्रों को हुए नुकसान की भरपाई कठिन ही है। पढ़ने की आदत भूल चुके छात्रों को खेल और दीगर शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़ने के बाद ही व्यवहार में परिवर्तन लाया जा सकता है। इसलिए योजना में प्राथमिक विद्यालय को ही जोड़ा गया है।

SCHOOL नो स्कूल बैग-डे पर प्राथमिक शाला के छात्रों को स्कूल परिसर में खेल गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही खेल- खेल में पढ़ाई के रोचक तरीके भी बताए जाएंगे। इसके बाद स्कूल के करीब संचालित हो रहे लघु व्यवसाय और छोटी यूनिटों का भ्रमण करवाया जाएगा। यह इसलिए ताकि अध्ययन के साथ ही रोजगार मूलक कार्यों में रुझान बढ़ सके।

नो स्कूल बैग-डे की योजना प्राथमिक स्कूलों के लिए है। प्रति शनिवार लागू होने वाले इस प्लान की विस्तृत जानकारी स्कूलों को भेजी जा चुकी है।

  • के के यदु,, खंड शिक्षा अधिकारी, भाटापारा
Dispatch
Dispatch Desk1

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button