छत्तीसगढ़
Trending

बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत : प्रेशर IED धमाके में STF जवान घायल, चॉपर से रायपुर रेफर

बीजापुर, 13 अक्टूबर 2025 नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है। भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED में जोरदार विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया।

सूत्रों के अनुसार, घायल जवान को तत्काल मौके से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी कैंप लाया गया। प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा सुविधा हेतु चॉपर से रायपुर के हायर सेंटर भेजा गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र मीना ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल जवान की स्थिति अब सामान्य है और वह खतरे से बाहर है। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और नक्सलियों की गतिविधियों का पता लगाने के लिए अभियान जारी है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button