
अब मोहला में ही मिलेगी सिजेरियन प्रसव की सुविधा, स्त्रीरोग विशेषज्ञ की नियुक्ति से ग्रामीण माताओं को मिला बड़ा लाभ
रायपुर, 13 अक्टूबर 2025। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मोहला ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। ग्राम गिधाली की गर्भवती महिला कुलेश्वरी पति अर्जुन का सिजेरियन ऑपरेशन (सी-सेक्शन) स्वास्थ्य केंद्र की विशेषज्ञ टीम ने सफलतापूर्वक किया।
यह ऑपरेशन स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. अरविंद बनकर, डॉ. दिलीप शर्मा, डॉ. सीमा ठाकुर और डॉ. एस.आर. कोवाची की संयुक्त टीम द्वारा किया गया। पूरा ऑपरेशन पूरी तरह सुरक्षित रहा और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
सीएचसी मोहला में स्त्रीरोग विशेषज्ञ की नियुक्ति से अब क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को प्रसव हेतु राजनांदगांव या निजी अस्पतालों की ओर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अब सिजेरियन ऑपरेशन, प्रसव पूर्व जांच और संपूर्ण स्त्रीरोग सेवाएं मोहला में ही उपलब्ध हैं।
इस सुविधा से उच्च जोखिम वाली गर्भवती माताओं को अत्यधिक राहत मिलेगी, जिन्हें पहले औंधी से राजनांदगांव तक लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी।
इस पहल से न केवल ग्रामीण महिलाओं को समय पर सुरक्षित प्रसव की सुविधा मिलेगी, बल्कि मातृ मृत्यु दर में कमी लाने में भी यह कदम प्रभावी सिद्ध होगा। सीएचसी मोहला की यह उपलब्धि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को नई दिशा दे रही है।