छत्तीसगढ़
Trending

CM ने कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में साइबर क्राइम पर कसा शिकंजा : बोले – रोज बदलते हैं ठगी के तरीके, लोगों को करें जागरूक

रायपुर, 13 अक्टूबर 2025 कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने साइबर क्राइम और इससे जुड़ी आपराधिक गतिविधियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के तरीके तेजी से बदल रहे हैं, इसलिए आम लोगों को इनके प्रति जागरूक करना बेहद आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंतर्विभागीय समन्वय के साथ लगातार साइबर जागरूकता अभियान चलाने की विशेष पहल की जाए, ताकि जनता को ठगी और ऑनलाइन अपराधों से बचाया जा सके।

उन्होंने साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर भी जोर दिया, ताकि किसी भी शिकायत या आपात स्थिति में लोग तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।

बैठक में यह भी बताया गया कि राज्य में वर्तमान में 5 साइबर थाने संचालित हैं, जबकि 9 नए साइबर थानों का संचालन शीघ्र शुरू किया जाएगा, जिससे राज्य में साइबर अपराध नियंत्रण की व्यवस्था और मजबूत होगी।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button