छत्तीसगढ़

Liquor बच्चों के भविष्य पर दुष्प्रभाव पड़ने का खतरा बना शराब , कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


Liquor भिलाई ..आज दुर्ग जिला एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में दुर्ग कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया गया कि सूर्या मॉल जूनवानी भिलाई में सुबह 4 बजे तक शराब परोसी जाती है, जिसमें नाबालिक बच्चों को भी बिना जांच के शामिल किया जाता है !

Liquor जिसके कारण अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है और कम उम्र के बच्चों के भविष्य पर दुष्प्रभाव पड़ने का खतरा बना हुआ है ! शराब का देर रात तक अधिक सेवन करने तथा कम उम्र के बच्चों को गलत ढंग से इस कार्य में शामिल करने के कारण मारपीट, लड़ाई – झगड़ा, छेड़छाड़ जैसी आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है

Liquor जिससे सामान्य नागरिक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा आने वाले समय में किसी प्रकार भी बड़ी घटना घटने की पूर्ण संभावना है, तथा पुलिस वालों के द्वारा पूर्व में उक्त लिस्टोंमेनिया को बंद करवाने का प्रयास किया गया था जिस पर भी वहां के व्यक्तियों द्वारा पुलिस वालों पर भी चाकू इत्यादि से हमला किया गया ! इस विषय को लेकर आज दुर्ग जिला एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया तथा जिला आबकारी आयुक्त जी को भी ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन्होंने कहा कि 3 दिनों के भीतर कार्रवाई की जाएगी !


Liquor एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने महोदय जी से निवेदन किया है कि लिस्टोमेनिया में चल रहे नशाखोरी पर रोक लगाए जाने की कार्रवाई जल्द से जल्द करें !
Liquor इस कार्यक्रम में मुख्य रूप सेगुरलीन सिंह (दुर्ग जिला अध्यक्ष एनएसयूआई), आदित्य नारंग (प्रदेश महासचिव एनएसयूआई ), आकाश कनौजिया, प्रियक्षु वर्मा ( युवा कांग्रेस ),एकांत साहू ( जिला महासचिव NSUI ) गुरुमुख सिंह, लोकेश भारती, फतेह सिंह, विशेष गौतम, प्रशांत राव, जयेश वर्मा, तुषार, रोहन, पुष्पकांत चंद्राकर, भूपेंद्र ऊके एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे !

Dispatch
Dispatch Desk1

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button