कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सख्त चेतावनी — “महिला-बाल अपराधों पर त्वरित कार्रवाई हो, न्याय में देरी बर्दाश्त नहीं”

00कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन: मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की, महिला एवं बाल अपराधों पर सख्त रुख अपनाने के निर्देश00
रायपुर, 13 अक्टूबर 2025 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश की कानून व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा की गई।
बैठक में गृह मंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव विकास शील, अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, रेंज आईजी, कलेक्टर, एसपी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने जिलों में नवीन आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि शासन की मंशा है कि इन कानूनों का प्रभावी और संवेदनशील क्रियान्वयन सुनिश्चित हो।
उन्होंने महिला एवं बालिका से जुड़े आपराधिक मामलों में संवेदनशीलता और तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि ऐसे मामलों में निर्धारित समयावधि में चालान प्रस्तुत किया जाए ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके।
बैठक में जिलों के परफॉर्मेंस की व्यापक समीक्षा की जा रही है और आगामी रणनीति पर भी विचार-विमर्श जारी है।
🔴 मुख्य बिंदु —
- कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक का दूसरा दिन
- नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर
- महिला-बाल अपराधों पर सख्ती और संवेदनशील कार्रवाई के निर्देश
- जिलों के प्रदर्शन की व्यापक समीक्षा जारी