छत्तीसगढ़

दुलार धर्मशाला में बनेगा नया कक्ष, बोले मूणत — “विश्वकर्मा समाज से 40 साल का पारिवारिक रिश्ता

रायपुर, 13 अक्टूबर 2025 | रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने रविवार को बढ़ईपारा स्थित दुलार धर्मशाला में 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह राशि विधायक निधि से स्वीकृत की गई है।

कार्यक्रम में समाजजनों की उपस्थिति में मूणत ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के साथ उनका रिश्ता मात्र सामाजिक नहीं, बल्कि 40 वर्षों से जुड़ा पारिवारिक संबंध है। उन्होंने कहा कि “दुलार धर्मशाला समाज की मेहनत और एकजुटता का प्रतीक है, इसे हमारे वरिष्ठजनों ने अपने परिश्रम से साकार किया है।”

विधायक ने बताया कि समाज के सदस्यों ने हाल ही में धर्मशाला में अधूरे कार्यों की जानकारी दी थी, जिस पर उन्होंने विधायक निधि से 25 लाख रुपए स्वीकृत कर निर्माण कार्य की शुरुआत सुनिश्चित की।

दीपावली के बाद सड़कों की मरम्मत

मूणत ने कहा कि दीपावली के बाद तात्यापारा वार्ड की जर्जर सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू होगा, जिससे स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी।

मंदिर और स्कूलों में विकास

उन्होंने बताया कि बढ़ाई पारा विद्यालय के पास स्थित हनुमान मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की राशि अधोसंरचना मद से स्वीकृत की गई थी, और कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा बढ़ाई पारा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में 5-5 लाख रुपए के विकास कार्य भी प्रगति पर हैं।

विकास कार्य ही है जीवन का लक्ष्य”

अपने संबोधन में मूणत ने कहा, “मेरे जीवन का एकमात्र उद्देश्य विकास कार्यों को प्राथमिकता देना है। जनता जब भी कोई विषय मेरे संज्ञान में लाती है, तो मैं उसका त्वरित समाधान सुनिश्चित करता हूं।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन, स्थानीय नागरिक और पार्षद उपस्थित रहे।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button