छत्तीसगढ़

oxygen हर घर एक पौधा लगाए ताकि दुबारा ऑक्सीजन के अभाव से कोई अपनों को न खोए


oxygen भिलाई-3 महापौर निर्मल कोसरे निगम क्षेत्र में चलाए जा रहे वन होम वन ट्री महा अभियान के तहत ज्योति विद्यालय चरोदा में जाकर छात्र छात्राओं को विभिन्न प्रजाति के 1150 पौधों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं के समक्ष वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए अपने अपने निवास पर पौधे लगाकर वृक्ष बनने तक संरक्षण करने की अपील की।
महापौर निर्मल कोसरे ने वन होम वन ट्री महाअभियान के तहत ज्योति विद्यालय चरोदा में कक्षा नवमी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को कक्षा में जाकर बेल और फलदार पौधा वितरण किया।

oxygen इस दौरान महापौर निर्मल कोसरे ने बताया कि मानव जीवन के लिए आक्सीजन बहुत जरूरी है और यह वृक्षों से मुफ्त में मिलता है। कोरोना काल में आक्सीजन के लिए किस कदर मारामारी मची थी यह किसी से छिपी नहीं है। इसलिए सभी को अपने जीवन काल में एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा पिछले वर्ष कोरोना काल में ऑक्सीजन के अभाव से हमने कितने अपनों को खोया है हम सब की जिम्मेदारी है कि हर घर एक पौधा लगाया जाए ताकि दुबारा ऑक्सीजन के अभाव से कोई अपनों को न खोए।


oxygen इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या शेरल मेरी मेम, संतोष दास सर, अश्वनी मेम, संध्या मेम, शती मेम, प्रितपाल सर,इशांत सर एमआईसी सदस्य मोहन साहू, एस. वेंकट रमना, मनोज कुमार, पार्षद टेनेंद्र कुमार ठाकरे, पूर्व पार्षद वेंकट राव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मढ़रिया,असफाक अहमद, अरमान अहमद, हरमिक सिंह,अनिकेत,मो.इमरान,शिवम आदि उपस्थित थे।


oxygen महापौर निर्मल कोसरे स्कूली छात्र छात्राओं को वृक्षारोपण के प्रति उत्साहित करते हुए बेस्ट सेल्फी पर ईनाम देने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि दिए गए पौधे को घर ले जाकर उसका सही तरीके से रोपण करते हुए मोबाइल पर सेल्फी लेकर 8982428463 पर प्रेषित कर दें। वृक्षारोपण के बेस्ट 40 सेल्फी भेजने वाले को महापौर द्वारा उनके घर पहुंचकर ईनाम दिया जाएगा।oxygen

Dispatch
Dispatch Desk1

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button