छत्तीसगढ़

STEEL PLANT इस्पात संयंत्रों की इस्पात नगरी में “आईकाॅनिक वीक” का आयोजन


STEEL PLANT भिलाई..भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के निर्देशानुसार स्टील अथाॅरिटी आॅफ इंडिया लिमिटेड के सभी इस्पात संयंत्रों की इस्पात नगरी में “आईकाॅनिक वीक” का आयोजन 04 से 10 जुलाई, 2022 के मध्य किया जा रहा है। इस वीक के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग ने शिक्षा विभाग, नगर सेवाएं विभाग के सहयोग से सिविक सेंटर, इंदिरा प्लेस में स्थापित नेहरू आर्ट गैलरी में आज 07 जुलाई, 2022 को शालेय बच्चों के लिए एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के चयनित और पुरस्कृत चित्रों की एक प्रदर्शनी शाम को आयोजित की गई है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डाॅ ए के पंडा ने किया दीप प्रज्वलन करके किया।


STEEL PLANT इस अवसर पर महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) संजय कुमार, महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क) जेकब कुरियन, महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) प्रशान्त तिवारी सहित संयंत्र के शिक्षा विभाग, जनसंपर्क विभाग, नगर सेवाएं विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा बच्चें एवं उनके पालकगण मौजूद थे।


STEEL PLANT नेहरू आर्ट गैलरी में सुबह बच्चों के लिए आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता के अवसर पर महाप्रबंधक (संपर्क प्रशासन एवं जनसंपर्क) जेकब कुरियन, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं – इलेक्ट्रिकल) दिनेश कुमार, महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) प्रशान्त तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण और शिक्षा विभाग के सदस्य उपस्थित थे।


STEEL PLANT संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के लिए आयोजित की गई पेंटिग प्रतियोगिता के विजेताओं और चयनित चित्रों का प्रदर्शन इस प्रदर्शनी में किया गया। यह प्रदर्शनी 7 से 9 जुलाई तक प्रतिदिन संध्या 5.30 से 8.30 बजे तक आम जनता के दर्शनार्थ खुली है। चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को 09 जुलाई, 2022 को भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग में आयोजित एक समारोह में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

Dispatch
Dispatch Desk1

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button