रायपुर कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: जिला अध्यक्ष के लिए छह नामों का पैनल तैयार, सभी वर्गों को मिलेगा प्रतिनिधित्व, 20 अक्टूबर तक AICC को सौंपा जाएगा

रायपुर, 09 अक्टूबर 2025: कांग्रेस संगठन में नए सिरे से सृजन अभियान के तहत रायपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर मंथन शुरू हो गया है। इस सिलसिले में कांग्रेस के पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडधे ने गुरुवार को रायपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, राजीव भवन में वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की। बैठक में पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक शैलेश पांडे और धनेंद्र साहू समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
प्रफुल्ल गुडधे ने बताया कि यह प्रक्रिया AICC (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) के निर्देशानुसार चल रही है, जिसका उद्देश्य जिला कांग्रेस कमेटियों को और अधिक सक्षम और मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि संगठन में परिवर्तन सतत प्रक्रिया है और पार्टी इसे नई ऊर्जा और दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाना चाहती है।
उन्होंने आगे बताया कि संगठन सृजन अभियान में कार्यकर्ताओं की राय और सुझावों को प्राथमिकता दी जा रही है। ब्लॉक, विधानसभा और जिला स्तर पर संवाद कर रायशुमारी की जाएगी, ताकि योग्य और सर्वमान्य नामों का चयन किया जा सके। बैठक में तय किया गया कि छह नामों का एक पैनल तैयार कर AICC को भेजा जाएगा, जिसमें SC, ST, OBC और सामान्य वर्ग का संतुलित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित होगा।
मुख्य शर्तें और प्रक्रिया:
- 35 से 55 वर्ष आयु वर्ग के सक्रिय और साफ-सुथरे कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता।
- किसी भी दावेदार पर आपराधिक प्रकरण नहीं होना चाहिए और उनका चरित्र निर्विवाद होना चाहिए।
- रायशुमारी निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से आयोजित की जाएगी।
- ब्लॉक स्तर पर 121 चर्चाओं के माध्यम से कार्यकर्ताओं की राय ली जाएगी।
- 20 अक्टूबर तक छह नामों का पैनल AICC को सौंपा जाएगा।
जिलों में प्रमुख दावेदार:
- रायपुर शहर: विनोद तिवारी, सुनील कुकरेजा, सुबोध हरितवाल, कन्हैया अग्रवाल, श्रीकुमार मेनन, पंकज मिश्रा
- रायपुर ग्रामीण: भावेश बघेल, नागभूषण राव, पप्पू बंजारे, प्रवीण साहू, विपिन मिश्रा
- जदगदपुर शहर: सुशील मौर्य, अनवर खान, शंकर राव, संतोष यादव
- धमतरी शहर: विजय देवांगन, नीशू चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर, डॉ. लक्ष्मी ध्रुव
- राजनांदगांव शहर: कुलबीर छाबड़ा, मेहुल मारू, सूर्यकांत जैन, अमित चंद्रवंशी
- राजनांदगांव ग्रामीण: भागवत साहू, रूपेश दुबे, महेंद्र यादव, चुम्मन साहू
- सूरजपुर: भगवती राजवाड़े, नरेश राजवाड़े, शशि सिंह
- महासमुंद: अमरजीत चावला, अंकित बागबाहरा, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, अजय नंद
- जशपुर: अनोज गुप्ता, सहस्त्रांशु पाठक, रवि शर्मा, यूडी मिंज
- मनेंद्रगढ़: अशोक श्रीवास्तव, डोमरू रेड्डी
- जांजगीर: मोतीलाल देवांगन, दिनेश शर्मा, राजेश अग्रवाल, रमेश पैगवार
- कांकेर: नरेद्र यादव, बसंत यादव, हेमंत ध्रुव, नवली मंडावी, तरेंद्र भंडारी
- भिलाई शहर: मुकेश चंद्राकर, अरुण सिसोदिया, अतुल साहू, लालचंद वर्मा
- दुर्ग शहर: धीरज बाकलीवाल, राजेश यादव, अल्ताफ अहमद, राजकुमार पाली
- बिलासपुर ग्रामीण: आशीष सिंह, प्रेमचंद जयसी, आदित्य दीक्षित, जितेंद्र पांडेय
- बिलासपुर शहर: शैलेश पांडेय, शिवा मिश्रा, महेश दुबे, सीमा पांडेय, अभयनारायण राय
छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक: सप्तगिरि उलाका, अजय कुमार लल्लू, सुबोध कांत सहाय, उमंग सिंगार, आरसी. खुंटिया, राजेश ठाकुर, विवेक बंसल, डॉ. नितिन राऊत, श्याम कुमार बर्वे, प्रफुल्ल गुडाधे, चरण सिंह सपरा, विकास ठाकरे, सुहिना कावरे, सुरीता चौधरी, रेहाना रेयाज़ चिश्ती, अज़मतुल्लाह हुसैनी, सीताराम लांबा।
प्रफुल्ल गुडधे ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे किसी भी दबाव या प्रभाव में आए बिना अपनी राय निष्पक्षता और ईमानदारी से दें, ताकि कांग्रेस संगठन को मजबूत और सबके लिए समान अवसर सुनिश्चित किया जा सके।