छत्तीसगढ़
रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रेलर से टकराई बाइक, दबंग दुनिया के संपादक आनंद प्रकाश दीक्षित की मौके पर मौत, पत्रकारिता जगत में शोक

रायपुर। राजधानी के धरसीवां थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तारपोंगी के पास दबंग दुनिया अखबार के संपादक आनंद प्रकाश दीक्षित की बाइक ट्रेलर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि वे सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, आनंद प्रकाश दीक्षित सिमगा से रायपुर लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रेलर से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पत्रकारिता जगत में दीक्षित की मौत की खबर से शोक की लहर है। सहकर्मी पत्रकारों ने इसे पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति बताया है।