जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात पर आज अमित शाह की अहम बैठक, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और शीर्ष अधिकारी होंगे शामिल

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को दिल्ली में जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका और जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
बैठक में पीर पंजाल क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति और केंद्र शासित प्रदेश में जारी विकास परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, शाह इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर सख्ती से अमल करने पर जोर देंगे और सभी सुरक्षा एजेंसियों को समन्वित तरीके से कार्रवाई तेज करने के निर्देश देंगे।
गृह मंत्री इससे पहले 1 सितंबर को भी जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर समीक्षा बैठक कर चुके हैं। माना जा रहा है कि हाल के महीनों में राजौरी-पुंछ और अनंतनाग जैसे इलाकों में बढ़ी आतंकी गतिविधियों को देखते हुए यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।
हीरो इमेज: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को लेकर अमित शाह की बैठक (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स:
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक आज दिल्ली में
- उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, गृह सचिव गोविंद मोहन और खुफिया एजेंसियों के प्रमुख होंगे शामिल
- पीर पंजाल क्षेत्र की सुरक्षा और विकास परियोजनाओं की समीक्षा होगी
- आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर शाह देंगे सख्त निर्देश