छत्तीसगढ़

CM विष्णुदेव साय ने 233 तकनीशियनों को नियुक्ति पत्र सौंपे, पारदर्शी भर्ती से युवाओं का भविष्य सुरक्षित, 20 महीनों में 10 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां दी गई

रायपुर, 8 अक्टूबर 2025 — मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रियाओं से छत्तीसगढ़ के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हुआ है। उन्होंने आज राजधानी रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सभागार में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रयोगशाला तकनीशियन के पद पर चयनित 233 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 20 महीनों में राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में 10 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस, विद्युत, सहकारिता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और आदिम जाति विकास विभागों सहित कई अन्य विभागों में भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है।
साय ने घोषणा की कि आने वाले समय में उच्च शिक्षा विभाग में 700 सहायक प्राध्यापकों और स्कूल शिक्षा विभाग में 5000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “इतनी बड़ी संख्या में एक साथ नियुक्ति पत्र वितरण का यह अवसर ऐतिहासिक है। यह विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।” उन्होंने नवचयनित युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें।

साय ने आगे बताया कि राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। इस नीति के तहत अब तक ₹7 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें से कई परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है। इन उद्योगों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से राज्य के लोगों को व्यापक लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य के हर क्षेत्र में उल्लेखनीय परिवर्तन हुए हैं। उन्होंने कहा कि मात्र तीन माह में पारदर्शी तरीके से तीन चरणों में काउंसलिंग पूरी करना विभाग की बड़ी उपलब्धि है।
वर्मा ने नवनियुक्त तकनीशियनों से कहा कि वे अपने महाविद्यालयों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री खुशवंत साहेब, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सच्चिदानंद शुक्ला, उच्च शिक्षा सचिव डॉ. एस. भारतीदासन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और नवनियुक्त तकनीशियन उपस्थित रहे।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button