छत्तीसगढ़

minerals फटकार के बाद अवैध रेत उत्खनन के मामले में 17 हाइवा सहित 1 लोडिंग मशीन जप्त


minerals बलौदाबाजार . कलेक्टर रजत बंसल अपनी कार्यप्रणाली को लेकर पहले ही लोकप्रिय हो चुके है minerals और बलौदाबाजार जिले का प्रभार सम्हालते ही उस पर कार्यवाही करवाना भी प्रारंभ कर दिया है.

minerals आज कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने कल मध्य रात्रि से आज शाम तक कसडोल विकासखण्ड अंतर्गत बल्दाकछार रेत घाट में छापा मारकर कुल 17 हाईवा एवं एक लोडिंग मशीन जप्त कर ली गई है। जप्त मशीनों को कसडोल थाना के सुपुर्दगी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि एनजीटी के निर्देशों के अनुसार वर्षा काल में रेत का उत्खनन पूर्णतः प्रतिबंधित है। परंतु इसके बावजूद इस रेत घाट में चोरी छिपे मध्य रात्रि के बाद रेत उत्खनन की शिकायत कुछ दिनों से प्राप्त हो रही थी। कलेक्टर के निर्देशानुसार खनिज विभाग की टीम ने गोपनीय तरीके से छापामार कर उक्त वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की। बल्दाकछार की सीमा एक तरफ महासमुंद जिले से से होने के कारण रेत वाहन उस जिले की ओर भाग जाते हैं। परंतु इस बार रात में ही खनिज विभाग की टीम ने महासमुंद जिले के तरफ से आते हुए नाकेबंदी कर उक्त कार्यवाही को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया।

Dispatch
Dispatch Desk1

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button